1. एक गौ का मासिक चारा , भूसा , दाना का खर्च :- 4000/-
  2. एक दिन का हरे चारा का खर्च (सभी गौ का ) :- 1500/-
  3. एक दिन का सम्पूर्ण गौ माता का खर्च :- 3000/-

श्रीनिवास गौशाला

कामधेनु वंश की गौमाताओं की सेवा हेतु एक गौशाला संचालित है। गौशाला का मुख्य उद्देश्य गुरुकुल में पढने वाले बालकों के लिये गोदुग्ध का पोषण प्राप्त हो। वर्तमान में अभी 40 के लगभग गोवंश हैं।

गौशाला का उद्देश्य:

  • गुरुकुल में रहने वाले विद्यार्थियों को शुद्ध और पौष्टिक गोदुग्ध उपलब्ध कराना।
  • कामधेनु वंश की गौमाताओं की देखभाल और सेवा करना।
  • गौसंरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना।

आपका सहयोग:

आप गौशाला के इस पुनीत कार्य में सहयोग कर सकते हैं:

  • गौशाला में गौमाताओं के लिए दान कर सकते हैं।
  • गौशाला में गोसेवा के लिए स्वयंसेवक बन सकते हैं।
  • गौशाला के बारे में जागरूकता फैलाने में मदद कर सकते हैं।

गौशाला का संपर्क:

  • श्रीनिवास  गौशाला 
  • 174, Ramanuj marg, Ibrahim pur, Delhi-110036

  • +91 98183 78284
  • shrinyasa@gmail.com

आइए, हम सब मिलकर गौमाताओं की सेवा करें और गोसंरक्षण के इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दें।